×

'शैक्षिक यात्रा' के बहाने नाबालिगों की अमेरिका तस्करी में 5 के खिलाफ मामला दर्ज

 सीबीआई ने कहा कि उसने एक 'शैक्षिक यात्रा' के बहाने नाबालिगों की अमेरिका तस्करी की कोशिश में पंजाब की एक महिला सहित पांच व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई के मुताबिक अमेरिकी दूतावास की एक शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है। 

Rishi
Published on: 28 Dec 2018 12:54 PM GMT
शैक्षिक यात्रा के बहाने नाबालिगों की अमेरिका तस्करी में 5 के खिलाफ मामला दर्ज
X

नई दिल्ली : सीबीआई ने कहा कि उसने एक 'शैक्षिक यात्रा' के बहाने नाबालिगों की अमेरिका तस्करी की कोशिश में पंजाब की एक महिला सहित पांच व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई के मुताबिक अमेरिकी दूतावास की एक शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है।

ये भी देखें : भूटान में जल्द ही इसरो का ग्राउंड स्टेशन होगा स्थापित- मोदी

सीबीआई ने पंजाब के किंग्स पंजाब ट्रेवल्स के बलराज सिंह, पठानकोट के निवासी गगन गुप्ता व चंडीगढ़ की निवासी चेतन सभरवाल, तरन तारण निवासी लवप्रीत व होशियारपुर के तिलब राज व अन्य अज्ञात लोगों को मामले में नामित किया है।

सीबीआई को 7 फरवरी, 2018 को ईमेल के जरिए की गई शिकायत में अमेरिकी दूतावास के सहायक क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी-जांचकर्ता विलियम जे.एल्वार्ड ने कहा है कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 10 अगस्त 2017 को तैनात युनाइटेड एयरलाइंस सुरक्षा अधिकारी ने अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों से संपर्क कर सूचित किया कि गगन गुप्ता नाम की एक महिला चार बच्चों के साथ अमेरिका की यात्रा पर जाने की कोशिश कर रही है।

ये भी देखें : मोदी सरकार ने किया POCSO एक्ट में बड़ा बदलाव, अब दोषियों को होगी सजा-ए-मौत

उन्होंने कहा, युनाइटेड एयरलाइंस अधिकारियों ने कहा कि बच्चे व गुप्ता अमेरिका की यात्रा करने के कारणों की पुष्टि करने में असमर्थ थे और बच्चों का शारीरिक रंग-रूप उनके पासपोर्ट के फोटो से मेल नहीं किया। जांच के दौरान यह पाया गया कि गगन गुप्ता बच्चों को अमेरिका तस्करी का प्रयास कर रही थी।

सीबीआई ने 28 अप्रैल 2018 को मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की।

इन बच्चों को सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल के छात्र के तौर पर अमेरिका भेजा जा रहा था।

ये भी देखें :छात्रा ने कॉलेज प्रबंधक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, कालेज प्रशासन ने दी ये सफाई

एजेंसी ने कहा, गगन ने खुद को गलत तरीके से सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल की प्राचार्या के रूप में प्रस्तुत किया, जिसे नाबालिगों को अमेरिका की शैक्षिक यात्रा पर ले जाने का अधिकार दिया गया है।

सीबीआई ने यह भी पाया कि बलराज सिंह ने बच्चों के लिए वीजा व स्कूल पहचानपत्र की व्यवस्था करने में मदद की, जबकि सभरवाल ने स्कूल से अपने छात्रों की अमेरिका की 'शैक्षिक यात्रा' का आयोजन करने के लिए संपर्क किया था।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story