×

DDU University Gorakhpur: बीएससी बॉयो-गणित के अभ्यर्थी ले सकेंगे बीएससी गृह विज्ञान में प्रवेश, जानें अपना एडमिशन टाइम

DDU University Gorakhpur: ऐसे अभ्यर्थी जो प्रवेश परीक्षा 2022-23 में सम्मिलित हुए है और बीएससी गृह विज्ञान में प्रवेश लेना चाहते हैं। वे बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे दीक्षा भवन में प्रथम तल पर आकर अपना प्रवेश ले सकते हैं।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 17 Aug 2022 1:16 PM GMT
gorakhpur news ddu university  bsc bio maths candidates will be able to take admission in bsc home
X

Gorakhpur News (Social Media)

DDU University Gorakhpur: बीएससी बॉयो/गणित की प्रवेश परीक्षा में शामिल ऐसे अभ्यर्थी जो प्रवेश परीक्षा 2022-23 में सम्मि‌लत हुए है और बीएससी गृहविज्ञान में प्रवेश लेना चाहते हैं। वे बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे दीक्षा भवन में प्रथम तल पर आकर अपना प्रवेश ले सकते हैं।

बीए प्रथम वर्ष

18 अगस्त- (10:00 से 01:00 तक) मुख्य सूची - सभी संवर्ग - 96-94 अंक तक

18 अगस्त- (01:00 से 4:00 तक) - सभी संवर्ग- मुख्य सूची 92-90 अंक तक और पूर्वाह्न के छूटे हुए अभ्यर्थी

18 अगस्त- (10:00 से 01:00 तक) - सामान्य संवर्ग - मुख्य सूची - समस्त (क्षैतिज आरक्षण)

बीकॉम प्रथम सेमेस्टर

18 अगस्त (10:00 से 12:00 तक) प्रतीक्षा सूची प्रथम - सभी संवर्ग - 118 अंक

18 अगस्त (12:00 से 5:00 तक) - प्रथम सूची- अन्य पिछड़ा वर्ग - 110 अंक

20 अगस्त (10:00 से 02:00 तक) - प्रथम सूची- अन्य पिछड़ा वर्ग - 106 अंक

20 अगस्त (02:00 से 05:00 तक) - प्रथम सूची- अनुसूचित जनजाति - 84 अंक

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story