×

रेलवे में ग्रुप 'डी' के 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती, ये है डिटेल

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर किया जाएगा। सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को पीईटी में बुलाया जाएगा।

Shivakant Shukla
Published on: 14 March 2019 11:29 AM GMT
रेलवे में ग्रुप डी के 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती, ये है डिटेल
X

लखनऊ: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने ग्रुप डी की 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार ग्रुप डी की 1,03,769 की भर्तियां निकली हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां:

ऑनलाइन आवेदन शुरु 12.03.2019 17.00 बजे तक

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 12.04.2019 23.59 बजे तक

इन माध्यमों से आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख और समय

नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई: 23.04.2019 23.59 बजे तक

एसबीआई चालान: 18.04.2019, दोपहर एक बजे तक

फाइनल सब्मिशन: 26.04.2019 23.59 बजे तक

सीबीटी टेस्ट: सितंबर-अक्टूबर

ये भी पढ़ें— ससुराल में साली को मिले दहेज़ से, जीजा को हुई जलन पत्नी की हत्या का लगा आरोप

आवेदन शुल्क:

आवेदन के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि अगर फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा में आप बैठते हैं तो 400 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे। एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूडी, अल्पसंख्यक व आर्थिक रूप से पिछले वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। हालांकि अगर फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा में आप बैठते हैं तो पूरे 250 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे।

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर किया जाएगा। सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को पीईटी में बुलाया जाएगा।

नेगेटिव मार्किंग: पिछले बार की तरह इस बार भी ग्रुप डी सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा।

इस लिंक पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें— मसूद अज़हर को बचाने वाले चीन के खिलाफ गुस्सा,लोग बोले- #BoycottChineseProducts

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story