×

अमित शाह पर फिल्म बनाने के लिए ये बंदा मांग रहा है सेंसर बोर्ड से परमिशन

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर बनी एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर आज सिल्वर स्क्रीन पर उतर आई है, फिल्म को लेकर काफी बवाल हुआ वहीं अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर भी फिल्म की बात सामने आई है। आपको बता दें, निर्माता निर्देशक शैलेन्द्र पांडे ने सेंसर बोर्ड को चिट्ठी लिख बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर फिल्म बनाने की अनुमति मांगी है।

Rishi
Published on: 11 Jan 2019 11:04 AM GMT
अमित शाह पर फिल्म बनाने के लिए ये बंदा मांग रहा है सेंसर बोर्ड से परमिशन
X

मुंबई : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर बनी एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर आज सिल्वर स्क्रीन पर उतर आई है, फिल्म को लेकर काफी बवाल हुआ वहीं अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर भी फिल्म की बात सामने आई है। आपको बता दें, निर्माता निर्देशक शैलेन्द्र पांडे ने सेंसर बोर्ड को चिट्ठी लिख बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर फिल्म बनाने की अनुमति मांगी है।

ये भी देखें : द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर रिव्यू: मनमोहन सिंह नहीं ये शख्स अपने हिसाब से चलाना चा‍हता था पीएमओ

पांडे ने सेंसर बोर्ड को लिखी चिट्ठी में कहा है कि वो शाह के जिंदगी से जुड़े किस्सों पर फिल्म बनाना चाहते है। क्या इसके लिए अमित शाह से अनुमति लेना क्या आवश्यक है?

ये भी देखें : वाई फैक्टर विथ योगेश मिश्रा – मानव मल हाथ में लेकर मार्केटिंग भाई वाह… एपिसोड 28

पांडे ने लिखा अच्छे खासे रुपये खर्च करने पड़ते है और वे बाद में किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते है इसलिए सेंसर बोर्ड इसकी अनुमति प्रदान करे तो फिल्म बनाने का कार्य प्रारंभ करे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story