×

जानिए क्यों, राम मंदिर पर 29 जनवरी को नहीं होगी सुनवाई

राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद मामले में 5 जजों की खंडपीठ 29 जनवरी को सुनवाई करने वाली थी, लेकिन अब वो टल गई है। हमें मिली जानकारी के अनुसार पांच जजों की खंडपीठ में शामिल एसए बोबड़े 29 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में मौजूद नहीं रहेंगे। इसी के चलते सुनवाई की तारीख को बढ़ाया गया है। नई तारीख अभी सामने नहीं आई है।

Rishi
Published on: 27 Jan 2019 12:10 PM GMT
जानिए क्यों, राम मंदिर पर 29 जनवरी को नहीं होगी सुनवाई
X

नई दिल्ली : राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद मामले में 5 जजों की खंडपीठ 29 जनवरी को सुनवाई करने वाली थी, लेकिन अब वो टल गई है। हमें मिली जानकारी के अनुसार पांच जजों की खंडपीठ में शामिल एसए बोबड़े 29 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में मौजूद नहीं रहेंगे। इसी के चलते सुनवाई की तारीख को बढ़ाया गया है। नई तारीख अभी सामने नहीं आई है।

ये भी देखें : अयोध्या के विवादित ढांचा ढहाने जाये के मामले में पेश हुई साध्वी रितम्भरा

आपको बता दें, पांज जजों की इस खंडपीठ में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबड़े, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस यूयू ललित, जस्टिस एनवी रमाना शामिल थे।

ये भी देखें : अयोध्या मामले पर तारीख पर तारीख के बीच जस्टिस ललित के बारे में भी जानिए

इससे पहले जस्टिस रंजन गोगोई ने खंडपीठ में जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नजीर को बेंच शामिल किया था।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story