×

भीम आर्मी की हुंकार रैली में चंद्रशेखर का साथ देने पहुंचे शरद और बालाजी

केंद्र सरकार को घेरने के लिए दलित संगठन भीम आर्मी जंतर-मंतर पर बहुजन हुंकार रैली बुलाई। इसके लिए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर जंतर-मंतर पहुंच गए हैं। भीम आर्मी की हुंकार रैली को समर्थन देने के लिए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष एन साई बालाजी भी जंतर मंतर पहुंचे हैं।

Rishi
Published on: 15 March 2019 9:31 AM GMT
भीम आर्मी की हुंकार रैली में चंद्रशेखर का साथ देने पहुंचे शरद और बालाजी
X

नई दिल्ली : केंद्र सरकार को घेरने के लिए दलित संगठन भीम आर्मी जंतर-मंतर पर बहुजन हुंकार रैली बुलाई। इसके लिए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर जंतर-मंतर पहुंच गए हैं। भीम आर्मी की हुंकार रैली को समर्थन देने के लिए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष एन साई बालाजी भी जंतर मंतर पहुंचे हैं। इसके साथ ही पूर्व मंत्री शरद यादव में रैली में शामिल होने जंतर मंतर पहुंचे हैं।

ये भी देखें :लोकसभा चुनाव: सपा ने जारी की एक और सूची, इन सीटों पर घोषित किये प्रत्याशी

बालाजी ने कहा, चंद्रशेखर आजाद बीजेपी और आरएसएस के लिए मुश्किलें खड़ी करते हैं, बीजेपी उन्हें झुका नहीं सकती है इसलिए उन्हें तोड़ना चाहती है। लेकिन हम लोग ऐसा होने नहीं देंगे।

ये भी देखें :स्पेशल रिपोर्ट : यहां होती है बीवियों के फोन की सबसे ज्यादा खुफियागीरी

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story