×

अटल जी के ‘दूसरे घर’ से अस्थि प्रवाहित करेगी बेटी

Manali Rastogi
Published on: 11 Sep 2018 10:24 AM GMT
अटल जी के ‘दूसरे घर’ से अस्थि प्रवाहित करेगी बेटी
X

शिमला: दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बेटी नमिता मनाली में 13 सितम्बर को अस्थि प्रवाहित करेंगी। कुल्लू जिला प्रशासन के साथ एसपीजी की बैठक के दौरान पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा तय कर ली गयी हैं। लेकिन सुरक्षा कारणों से अभी तक कार्यक्रम का विवरण गुप्त रखा गया है।

यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी: इसलिए हर रंग की मिट्टी से बनाई जाती है गणेश जी की मूर्ति

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई मंत्री शामिल होंगे। बताते चले कि पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का मनाली के प्रीणी में घर है जिसे वे अपना दूसरा घर कहा करते थे। वे प्रधानमंत्री होते हुए जब भी मनाली आते तो अपने इसी घर में रुकते थे।

सूत्रों की माने तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य 12 सितम्बर को मनाली पहुंचेगी। अगले दिन वह अटल की अस्थियां प्रवाहित करेंगी।

सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम

अस्थि प्रवाहित करने कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गए हैं। वरिष्ट अधिकारियों की माने तो एसपीजी के साथ भुंतर एयरपोर्ट से लेकर सारे रूट के बारे में अध्ययन किया जा चुका है और सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसकी योजना पूरी कर ली गयी है।

गुप्त है पूरा कार्यक्रम

अटल के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम को अभी तक पूरी तरह गुप्त रखा गया हैं। जैसे किस जगह पर कौन अस्थि विसर्जन करेगा? कौन कौन लोग इसमे शामिल होंगे। वरिष्ट अधिकारी की माने तो सुरक्षा कारणों से इस पूरे कार्यक्रम गोपनीय रखा गया हैं। इस कार्यक्रम से जुड़े ज्यादातर फैसले एसपीजी के अधिकारी लेते हैं।

प्रीणी में संजो रखी हैं अटल जी की यादें

अस्वथ्य होने के बाद अटल बिहारी मनाली नहीं आये लेकिन उनकी बेटी नमिता हर वर्ष मनाली आया करती थी। उन्होंने अटल के प्रीणी स्थित घर में उनकी यादें भी संजो रखी है। प्रीणी के मामा कहे जाने वाले अटल 2006 में आखिरी बार मनाली आये थे।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story