×

आज 49वीं बार ‘मन की बात’ करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Manali Rastogi
Published on: 28 Oct 2018 3:57 AM GMT
आज 49वीं बार ‘मन की बात’ करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (28 अक्टूबर) को 49वीं बार ‘मन की बात’ के जरिये देश को संबोधित करने वाले हैं। बता दें, पीएम के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का प्रसारण आकाशवाणी और अन्य रेडियो चैनलों पर होगा। हर बार की तरह इस बार भी पीएम जनता यानी देशवासियों के सामने विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे और लोगों से मिले सुझावों को भी साझा करेंगे।

यह भी पढ़ें: लगातार 11वें दिन सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल का दाम भी घटा

30 सितंबर को हुए ‘मन की बात’ कार्यक्रम की बात करें तो पीएम मोदी ने देश के सशस्त्र बलों के शौर्य को सराहा था और सर्जिकल स्ट्राइक को याद करते हुए पराक्रम पर्व मनाने की बात लोगों से शेयर की थी। विश्व शांति के लिए किए पहल और विभिन्न वैश्विक शांति कार्यक्रमों में भारतीय सेना की भागीदारी का जिक्र भी प्रधानमंत्री ने अपने रेडियो कार्यक्रम के दौरान किया था।

यह भी पढ़ें: पुणे वनडे : कोहली की शतकीय ‘हैट्रिक’ जाया, भारत 43 रनों से हारा

यह भी पढ़ें: पत्नी ने नहीं रखा व्रत तो करवाचौथ पर पति ने दे दी जान

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story