×

आज 3 अफ्रीकी देशों के दौरे पर जा रहे उपराष्ट्रपति नायडू

Manali Rastogi
Published on: 31 Oct 2018 6:18 AM GMT
आज 3 अफ्रीकी देशों के दौरे पर जा रहे उपराष्ट्रपति नायडू
X

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू बुधवार से तीन अफ्रीकी देशों के दौरे पर हैं। वह द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने और व्यापार संबंधों में सुधार के लिए बोत्सवाना, जिम्बाब्वे और मलावी के दौरे पर हैं।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में आई रिकवरी

उपराष्ट्रपति के सचिवालय के मुताबिक, उनकी यह सप्ताहभर लंबी यात्रा छह नवंबर को समाप्त होगी। इस दौरान वह भारतीय समुदाय को संबोधित करने के अलावा देशों के प्रमुखों और कारोबारी जगत के दिग्गजों से भी चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ें: LIVE: ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण करने के बाद देखिए क्या कह रहे हैं PM

इस दौरान नायडू के साथ संसदीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा, जिसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और चार सांसद होंगे।

यह भी पढ़ें: ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’: दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति बनाने वाले शिल्पकार का यूपी कनेक्शन

--आईएएनएस

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story