×

फ्रांस की पहल पर, ईयू के आतंकियों की लिस्ट में शामिल होगा मसूद !

संयुक्त राष्ट्र में जैश ए मोहम्मद चीफ मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने वाले प्रस्ताव पर चीन द्वारा वीटो लगाने के बाद फ्रांस ने मसूद की संपत्ति को जब्त करने का फैसला किया है। जैश के खिलाफ फ्रांस की अबतक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

Rishi
Published on: 15 March 2019 8:01 AM GMT
फ्रांस की पहल पर, ईयू के आतंकियों की लिस्ट में शामिल होगा मसूद !
X

नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र में जैश ए मोहम्मद चीफ मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने वाले प्रस्ताव पर चीन द्वारा वीटो लगाने के बाद फ्रांस ने मसूद की संपत्ति को जब्त करने का फैसला किया है। जैश के खिलाफ फ्रांस की अबतक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

इसके साथ ही सूत्रों से बड़ी खबर मिल रही है कि फ्रांस मसूद को यूरोपियन यूनियन की आतंकवादी सूची में शामिल करने को लेकर बात करेगा।

ये भी देखें : Exclusive: लश्कर-ए-तैयबा पर भारत में है प्रतिबंध, लेकिन जमात-उद-दावा पर नहीं

आइए जानते हैं क्यों जरुरी है चीन के लिए मसूद

मसूद अजहर का आतंकी नेटवर्क पीओके से लेकर ख़ैबर पख़्तूनख़्वा और बलूचिस्तान तक ना सिर्फ फैला है बल्कि बहुत मजबूत भी है।

मसूद अजहर के आतंकियों की मौजूदगी वाले इलाकों में ही चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर का काम चल रहा है।

ये भी देखें : पाकिस्तान ने हाफिज सईद के जमात-उद-दावा पर लगाया प्रतिबंध

पाकिस्तान चीन को हमेशा ये समझाता रहा है कि यदि उसने मसूद को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करने में हामी भरी तो उसके आतंकी CPEC को निशाना बनाएंगे। चीन CPEC में करोड़ों डॉलर खर्च कर चुका है ऐसे में उसकी मज़बूरी रही है कि मसूद को बचाने के लिए वीटो का प्रयोग कराता रहे।

सूत्रों के मुताबिक चीन जल्द ही बड़ी संख्या में ख़ैबर पख़्तूनख़्वा और बलूचिस्तान में अपने सुरक्षाकर्मी तैनात कर सकता है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story