कान्स में अपनी खूबसूरती से ऐश्वर्या राय-उर्वशी को पछाड़ रहीं आस्था शाह

photo credit: instgaram
'विटिलिगो' से पीड़ित आस्था शाह एक कॉन्टेंट क्रिएटर हैं, जो बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैला रही हैं.
अब उन्होंने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में गर्व के साथ खुद को बयां किया है, आस्था का कान्स लुक इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
आस्था ने डिजाइनर फौद सरकिस का डिजाइन किया हुआ खूबसूरत ग्रीन कलर का गाउन पहना था, जिसमें वह बहुत खूबसूरत नजर आती हैं.
कॉन्टेंट क्रिएटर को पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मैगजीन 'ब्रूट' का समर्थन मिला है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर डी-डे से फोटोज की एक सीरीज शेयर की है.
26 साल की आस्था के इस लुक ने उनके फैंस का दिल चुरा लिया है.
आस्था ने ग्लोबल लेवल पर 'विटिलिगो क्वीन' के नाम से मशहूर कनाडाई फैशन मॉडल विनी हार्लो को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा बताया.
आस्था का हर स्टाइल उनके फैंस को बेहद पसंद आता है, वह उनकी तारीफ करते नहीं थकते.
आस्था सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी एक से बढ़कर एक फोटोज शेयर करती रहती हैं.