कान्स के दूसरे दिन भी छाया ऐश्वर्या राय का किलर लुक

photo credit: instagram
कान्स में दूसरे दिन ऐश्वर्या राय का लुक सुर्खियों में छाया हुआ है, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
ऐश्वर्या राय दूसरे दिन इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि जिसने भी उन्हें देखा वो उनसे नजरें नहीं हटा पाया.
एक्ट्रेस ने अपने सेकंड अपीयरेंस में भी फाल्गुनी शेन पीकॉक का सिल्वर और ब्लू कलर का गाउन पहना था.
ऐश्वर्या का ब्लू शिमरी गाउन बॉडी हगिंग था. ये बॉटम से फिशकट था और इसमें लॉन्ग ट्रेल थी और इसकी स्लीव्स भी इसके स्टाइल कोशेंट की यूएसपी थी.
ऐश्वर्या के गाउन को फ्लफी टच दिया गया था और इसमें काफी ब्लिंग की डीटेलिंग की गई थी.
गाउन की स्लीव्स को वेस्ट से लेकर बैक तक अटैच किया गया था जो काफी अट्रैक्टिव लग रहा था. ऐसा लग रहा था जैसे ऐश्वर्या राय नीली परी हैं और उनके पंख भी हैं.
ऐश्वर्या अपने ब्लू-सिल्वर ब्लिंगी आउटफिट में काफी रॉयल लग रही थीं. एक्ट्रेस ने इस दौरान अपनी अदाएं दिखाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
ऐश्वर्या ने अपने ब्लू-सिल्वर डिटेलिंग वाले गाउन के साथ और ज्यादा ग्लैमर लगने के लिए थोड़ा बोल्ड मेकअप किया था.
एक्ट्रेस ने आईशेडो भी ब्लू और सिल्वर अप्लाई किया था. उन्होंने अपनी आखों को हैवी मस्कारा के साथ स्मोकी रखा था. साथ ही पिंक लिप्स्टिक लगाई थी.