इन लोगों को कभी न बताएं अपना दुख-सुख, होगा पछतावा

photo credit: social media
हर बात का मजाक बनाने वाले लोग
चाणक्य नीति के अनुसार जो लोग हर बात का मजाक बनाते हैं और किसी भी बात को गंभीरता से नहीं लेते उनसे कभी भी अपना दुख-सुख नहीं बांटना चाहिए.
हर किसी से मित्रता करने वाले
जो लोग हर किसी को दोस्त बना लेते हैं उनसे कभी भी अपने दुख का जिक्र नहीं करना चाहिए. जो हर किसी का दोस्त होता है वो किसी का दोस्त नहीं होता है.
दूसरों से जलने वाले लोग
कई लोग ऐसे होते हैं जो आपकी तरक्की या सफलता से जलते हैं. इन लोगों को अपना दुख नहीं बताना चाहिए. ये लोग दिखाएंगे की आपके प्रति सांतवना है लेकिन होते नहीं है
ज्यादा बात करने वाले लोग
कोई-कोई व्यक्ति ऐसे होते हैं जो बहुत बातुनी होते हैं और किसी से भी बिना कुछ समझे बोल देते हैं. ऐसे लोगों से अपना दुख-सुख का जिक्र ना करें.
मतलबी लोग
कई लोग ऐसे होते हैं जो बस अपने बारे में सोचते हैं, चाहे किसी का बुरा हो या भला. इन लोगों को किसी से भी फर्क नहीं पड़ता है. ऐसे लोगों के साथ कुछ भी बातें शेयर न करें