धनंजय सिंह के साथ से BJP को क्यों होगा लाभ, यहां जानें सबकुछ

(Photo Courtesy- Social Media)
जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देने का एलान किया है।
धनंजय सिंह के समर्थन से इस सीट पर बीजेपी की राह आसान मानी जा रही है।
आइए जानते हैं कौन हैं धनंजय सिंह और उनके समर्थन से किस तरह बीजेपी को फायदा मिलेगा?
धनंजय सिंह जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली हैं। यहां वह विधायक भी रह चुके हैं।
बाहुबली धनंजय सिंह की जौनपुर सीट पर मजबूत सियासी पकड़ है।
धनंजय सिंह के समर्थकों में सिर्फ ठाकुर समुदाय ही नहीं है बल्कि दलित और मुस्लिम लोगों की भी बड़ी संख्या है।
जौनपुर लोकसभा सीट पर दलित, मुस्लिम, यादव, ठाकुर और ब्राह्मण वोटर निर्णायक हैं।
पूर्व सांसद धनंजय सिंह लोकसभा 2024 के चुनाव मैदान से बाहर हैं और लोगों से इस सीट पर बीजेपी को वोट करने की अपील कर रहे हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि धनंजय सिंह के समर्थन से उनके वोटर्स भी बीजेपी को मिलेंगे।
जिससे एक बार फिर जौनपुर में कमल खिल सकता है।