बिना वोटिंग पर्ची के डाल सकते हैं वोट? ऐसे करें पता

photo credit: social media
लोकसभा चुनावों के लिए देशभर में वोटिंग चल रही है, कुल सात चरणों में वोट डाले जाएंगे और नतीजे चार जून को सामने आएंगे.
देश के कई हिस्सों में वोट डाले जा चुके हैं, वहीं ज्यादातर जगहों पर आगे वोटिंग होनी है. ऐसे में लोगों को कुछ नियमों के बारे में जरूर पता होना चाहिए.
कुछ लोगों का वोटर कार्ड वोट डालने से पहले ही गुम हो जाता है, साथ ही उनके घर पर वोटिंग स्लिप भी नहीं आती है.
वोटिंग स्लिप और वोटर कार्ड नहीं होने पर कई लोगों को ये लगता है कि वो पोलिंग बूथ पर जाकर वोट नहीं कर सकते हैं.
अगर आपका भी वोटर कार्ड नहीं मिल रहा है और वोटिंग पर्ची भी नहीं है तो घबराएं नहीं. अगर वोटिंग लिस्ट में आपका नाम है तो आप इसके बिना भी वोट कर सकते हैं.
आप पोलिंग बूथ पर कोई भी फोटो वाले डॉक्यूमेंट को लेकर जा सकते हैं और वोट डाल सकते हैं. इनमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पासबुक, राशन कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल हैं.
पोलिंग बूथ पर जाकर आप पोलिंग एजेंट्स से अपनी वोटिंग पर्ची मांग सकते हैं, वो आपका नाम खोजकर आपकी पर्ची आपको दे देंगे.
ये स्टेप फॉलो करने के बाद आप आसानी से अपना वोट डाल सकते हैं और अपने पसंदीदा नेता को जिता सकते हैं