तीसरी बार सत्ता हाथ में आते ही पीएम करेंगे ये 4 बड़े बदलाव!

photo credit: instagram
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार दावा कर रहे हैं कि मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं. बीजेपी इस बार 303 या उससे भी ज्यादा सीटें जीत सकती है.
प्रशांत किशो ने दावा किया है कि तीसरी बार पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी चार बड़े बदलाव कर सकते हैं.
प्रशांत किशोर ने दावा किया था केंद्र में मौजूद मोदी सरकार के खिलाफ न कोई खास नेता है और न ही कोई मजबूत विकल्प है.
मोदी सरकार राज्यों की वित्तीय स्वायत्तता पर अंकुश लगा सकती है. मोदी सरकार भ्रष्टाचार विरोधी नैरेटिव में भी बड़ा बदलाव कर सकती है.
प्रशांत किशोर ने कहा कि मोदी 3.0 में पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी को दायरे में लाया जा सकता है.
पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधन पर 100% से ज्यादा टैक्स लगता है. अगर ईंधन जीएसटी के दायरे में आते हैं तो इस पर अधिकतम सिर्फ 28 प्रतिशत तक टैक्स लगेगा.
मोदी 3.0 सरकार धमाकेदार शुरुआत करेगी. सरकार के पास शक्ति और संसाधन दोनों होंगे. ऐसे में राज्यों की वित्तीय स्वायत्तता में भी कटौती की जा सकती है.
प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी कि है की केंद्र सरकार राज्यों को संसाधनों के वितरण में देरी कर सकती है. FRBM के नियमों को और कठोर बनाया जा सकता है.
जियो-पॉलिटिकल मुद्दों से निपटने के लिए और वैश्विक स्तर पर देशों के साथ व्यवहार करते समय भारत का आत्मविश्वास बढ़ेगा.