हैवी इयररिंग्स पहनने के ये टिप्स आएंगे बहुत काम

(Photo Courtesy- Social Media)
इयररिंग्स किसी भी आउटफिट की जान होते हैं।
इंडियन हो या वेस्टर्न ड्रेस इयररिंग के बिना अधूरी लगती है।
हैवी इयररिंग्स से तो लड़कियों को प्यार होता है।
लेकिन हैवी इयररिंग्स पहनने से होने वाले दर्द को भी इग्नोर नहीं किया जा सकता।
ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे हैवी इयररिंग्स पहनने से दर्द का एहसास नहीं होगा।
अर्लोब पैच का यूज करें। यह ट्रांसपेरेंट होता है, जिससे आपका लुक नहीं खराब होता है। इसे कान के पीछे चिपकाने से झुमके वजन के कारण लटकते नहीं और कान में दर्द नहीं होता।
हो सके तो फंक्शन्स में लगातार हैवी इयररिंग्स न पहनें। बल्कि एक दिन का गैप रखकर वजन वाले इयररिंग्स पहनें। ये स्मार्ट तरीका आपको दर्द से बचा सकता है।
इयररिंग्स का पूरा भार कान पर न आए, इसके लिए आप सहारा वाली इयररिंग्स पहन सकती हैं।
नमिंग क्रीम का यूज भी आपके कान को दर्द से बचा सकता है। इयररिंग्स पहनने से पहले थोड़ी सी नमिंग क्रीम कानों के छेद में लगा लें। बस हो गया आपका काम।
छोटे कानों के छेद में आसानी से इयररिंग पहनने के लिए कानों पर थोड़ा सा नारियल तेल या पेट्रोलियम जेली का यूज कर सकती हैं।