गुड फ्राइडे पर आज गलती से भी ना करें दूसरों को विश

photo credit: social media
गुड फ्राइडे आज पूरे विश्व में मनाया जा रहा है. इस दिन को ईसाई धर्म के लोग प्रभु यीशु के कुर्बानी दिवस के रूप में याद करते हैं.
गुड फ्राइडे के दो दिन के बाद यानि 31 मार्च को ईस्टर संडे मनाया जाएगा.
इस दिन को ईसाई धर्म के लोग मताम के रूप में मनाते हैं और चर्च जाकर अपने पापों के लिए क्षमा याचना करते हैं. इस दिन लोग फास्टिंग भी करते हैं.
गुड फ्राइडे को ब्लैक फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे के नाम से जाना जाता है. हर साल ये पर्व अलग-अलग डेट्स को मनाया जाता है.
किसी को भी इस दिन की विशेज ना दें, ना ही किसी को हैप्पी गुड फाइडे बोले, क्योंकि इस दिन प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ा दिया गया था.
आज ही के दिन ईसा मसीह ने अपना बलिदान देकर मानवता का उत्थान किया था.
यहुदी लोगों ने ईसा मसीह की बढ़ती लोकप्रियता को देख उनकी शिकायत रोम के शासक पिलातुस से कर दी, इसके बाद ईसा मसीह को मृत्यु दंड दिया गया.
इसके बाद उन्हें कांटों का ताज पहनाया गया और सूली पर लटका दिया गया था
ईसा मसीह को शुक्रवार के दिन सूली पर चढ़ाया गया था. इसीलिए इस दिन को गुड फ्राइडे कहते हैं.