गुरुवार के दिन की ये गलतियां, तो कंगाली के कगार पर आ जाएंगे

(Photo Courtesy- Social Media)
गुरुवार के दिन जहां कुछ काम करने फलदायी माने जाते हैं तो वहीं कुछ काम करने की मनाही भी होती है।
आइए जानते हैं गुरुवार के दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए। क्योंकि इससे लक्ष्मी मां नाराज हो सकती हैं।
इन दिन दाढ़ी, बाल और नाखून काटने से बचना चाहिए। इसके अलावा सैंपू या साबुन लगाने से भी बचें।
मान्यता है कि अगर महिलाएं इस दिन बाल धोती हैं तो पति और संतान की उन्नति रूक जाती है।
गुरुवार के दिन कबाड़ नहीं बेचें। इससे घर में सुख-समृद्धि का नाश होता है।
धार्मिक मान्यता है कि गुरुवार के दिन घर में न तो पोछा लगाना चाहिए और न ही धोना चाहिए।
आज के दिन न तो किसी को उधार दें और न ही किसी से उधार लें।
इस दिन गलती से भी किसी नारी का अपमान न करें।
इसके अलावा इस दिन कपड़े भी धोने की मनाही होती है।
हो सके तो इस दिन दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करें। इससे दिशाशूल लग जाता है।