Jio का धमाकेदार प्लान, FREE में मिलेगा Netflix, Amazon और Hotstar

photo credit: social media
नेटफ्लिक्स और डिज्नी+ हॉटस्टार अब पासवर्ड शेयर करने की इजाजत नहीं दे रहे हैं और अमेजन प्राइम वीडियो ने बिना विज्ञापन वाली सब्सक्रिप्शन की कीमत बढ़ा दी है.
अब अपने पसंदीदा ओटीटी कंटेंट को देखने के लिए यूजर्स को ज्यादा पैसे देने होंगे. इसी समस्या को सुलझाने के लिए रिलायंस जियो कुछ खास प्रीपेड प्लान्स लेकर आया है.
jio के इन प्लान में ओटीटी चैनलों की फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है. जिनमें नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और अमेजन प्राइम भी शामिल हैं.
अगर आप Jio इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए Jio के कुछ Prepaid Plans हैं जिनमें आप मुफ्त में OTT Subscriptions ले सकते हैं.
398 प्लान- इसमें JioTV ऐप पर कई OTT ऐप्स मिलेंगी. इनमें Sony LIV, ZEE5, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT शामिल हैं. Jio Cinema Premium सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी.
857 प्लान- इसमें आप Prime Video Mobile सब्सक्रिप्शन, JioTV, Jio Cinema और Jio Cloud जैसी Jio की ऐप्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
1099 प्लान- Netflix Mobile, JioTV, JioCinema और JioCloud इस्तेमाल कर सकते हैं. फोन 5G सपोर्ट करता है तो आप अनलिमिटेड 5G डेटा का भी फायदा उठा सकते हैं.
1198 प्लान- इसमें Prime Video Mobile, Disney+ Hotstar Mobile, Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play और भी बहुत कुछ. Jio Cinema Premium सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी.
3227 प्लान- इस प्लान के साथ आपको 1 साल की Prime Video Mobile सब्सक्रिप्शन मिलेगी. JioTV, Jio Cinema और Jio Cloud जैसी Jio की ऐप्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं.