बहुत कम पैकेज में घूमकर आएं लेह-लद्दाख, ये है बुकिंग की लास्ट डेट

photo credit: social media
भारतीय रेलवे देश में टूरिज्म को बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह के टूर पैकेज लेकर आती रहती है.
आइए आज जानते हैं IRCTC के लद्दाख टूर पैकेज के बारे में सारी डिटेल्स
इस टूर पैकेज का नाम है Magical Ladakh Tour Ex Bhopal टूर. इस पैकेज की शुरुआत भोपाल से होगी.
इस पैकेज का लुत्फ आप 28 जून से 4 जुलाई के बीच उठा सकते हैं. यह एक कंफर्ट पैकेज है, जिसमें आपको तमाम सुविधाएं मिल रही हैं.
लद्दाख टूर में आपको लेह, नुब्रा और पैंगांग की सैर करने का मौका मिल रहा है.
इस पैकेज में आपको भोपाल से लेह जाने और आने दोनों तरफ के लिए फ्लाइट की सुविधा मिल रही है.
इस पैकेज में आपको मील में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिल रही है. पैकेज में आपको टेंट में ठहरने के साथ 3 स्टार होटल में भी रुकने का मौका मिल रहा है.
इस पैकेज में आपको ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा भी मिल रही है.
पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 70,600 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी में 65,400 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 64,800 रुपये शुल्क देना होगा.
यह पैकेज कुल 7 दिन और 6 रात का होगा. आगर आपको भी जाना है तो जल्द से जल्द इस पैकेज को बुक कर लें