अपने कंफर्ट जोन पर ये क्या कह गए नरेंद्र मोदी

photo credit: X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतनी उम्र होने के बाद भी बेहद एक्टिव नजर आते हैं. चुनाव हों या नहीं फिर भी उनकी सक्रियता देखते बनती है.
चुनावी समर के बीच पीएम मोदी ताबड़तोड़ रैलियां, जनसभाएं, रोडशो, बैठकें और कार्यक्रम करते नजर आ रहे हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि इस बार का लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के लिए आसान है.
नरेंद्र मोदी से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें कंफर्ट जोन वाली दुनिया मंजूर नहीं है.
पीएम से जब पूछा गया कि यह चुनाव 2024 आपका सबसे आरामदायक चुनाव है ? इस पर पीएम के जवाब को सुनकर लोग उनकी वाह वाही करते नजर आ रहे हैं.
पीएम मोदी बोले कि हमें कभी भी कंफर्ट जोन में नहीं जाना चाहिए. अगर यह कंफर्टेबल है तो मैं खुद चुनौती खड़ी करूंगा.
पीएम बोले सीधा हाईवे होता है, वहां पर दुर्घटनाएं अधिक होती हैं. जहां मोड़ आते हैं, वहां पर हादसे कम होते हैं. मैं अपनी टीम को जागरूक रखता चाहता हूं.
पीएम मोदी बोले मैं उन्हें जगाए और दौड़ाए रखना चाहता हूं. ऐसे में कंफर्ट जोन वाली दुनिया मुझे मंजूर नहीं है.
नरेंद्र मोदी ने 14 मई को गंगा सप्तमी के अवसर पर यूपी के काशी से नामांकन दाखिल किया.
पीएम तीसरी बार इस संसदीय सीट से चुनावी मैदान में हैं. राजनीतिक विश्लेषकों और एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बार भी वह बनारस से जीत हासिल कर सकते हैं.