फटाफट देखें सचिन तेंदुलकर के वो रिकॉर्ड, जिसे शायद ही आप जानते हों

(Photo Courtesy- Social Media)
क्रिकेत जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपना 51वां बर्थडे मना रहे हैं।
सचिन न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में अपने खेल के लिए मशहूर हैं।
सचिन तेंदुलकर ने 24 साल तक अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेला। फिर साल 2013 में संन्‍यास ले लिया।
अपने क्रिकेट करियर में सचिन ने कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं।
आज हम आपको 5 रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
सचिन ने 100 शतकों के साथ अपना इंटरनेशनल क्रिकेट करियर समाप्त किया था। उनका ये रिकॉर्ड शायद ही कोई तोड़ पाए।
उन्होंने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक लगाए हैं।
इसके अलावा सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 200 टेस्ट मैच खेले हैं। इस रिकॉर्ड का टूट पाना भी मुश्किल है।
सचिन ने टेस्ट में 15921 रन बनाए। कोई अन्य बल्लेबाज अबतक इस रिकॉर्ड के करीब भी नहीं आ पाया है।
वह सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने और सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
मास्टर ब्लास्टर ने 664 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34,357 रन बनाए। इस रिकॉर्ड का टूट पाना भी लगभग नामुमकिन है।
टेस्ट क्रिकेट की तरह वनडे में भी सचिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने वनडे में 18426 रन बनाए।