SIP में करने जा रहे निवेश, तो जरूर गांठ बांध लें ये बातें
(Photo Courtesy- Social Media)
आज के समय में लोग म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करना पसंद करते हैं।
इसमें रिटर्न काफी अच्छा मिलता है।
SIP में औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मिल जाता है और कई बार ये 15 फीसदी या इससे ज्यादा भी हो सकता है।
अगर आप भी म्यूचुअल फंड SIP में निवेश का मन बना चुके हैं तो इन 4 बातों को गांठ बांध लें।
लंबे समय के लिए निवेश करें
अगर आप SIP को लंबे समय (15, 20, 25 साल या इससे ज्यादा) के लिए शुरू करेंगे तो इससे बड़ी रकम यानी वेल्थ क्रिएट कर सकते हैं।
अनुशासित रहने की जरुरत
अगर एक बार निवेश शुरू कर दिया है तो इसे लेकर अनुशासित रहें यानी इसे लगातार जारी रखें। न ही बीच में रोकें और न ही बीच में पैसा निकालें। इससे अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।
SIP को टॉप-अप करना अच्छा तरीका
SIP को टॉप-अप करने का मतलब है कि जिस रकम से आपने एसआईपी शुरू की है, इसमें हर साल थोड़ा पैसा बढ़ाकर निवेश करें। इससे पैसा दोगुना और चौगुना हो जाता है।
बड़ी रकम न करें निवेश
बहुत बड़ी रकम के साथ इसे न शुरू करें। क्योंकि कई बार कुछ परिस्थितियों के चलते लोग बड़े अमाउंट की SIP जारी नहीं रख पाते हैं। अगर एसआईपी बीच में ही बंद हो जाती है तो इससे अच्छा मुनाफा भी नहीं कमा पाएंगे।