कन्या पूजन में कन्याओं को ये चीजें देना होता है शुभ, बनेंगे बिगड़े काम

photo credit: social media
हिन्दू धर्म में छोटी-छोटी कन्याओं को देवी का स्वरूप माना जाता है. किसी भी शुभ कार्य में कन्या पूजन और उनको भोजन खिलाने का भी विधान है.
चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि पर भी लोग कन्या पूजन करते हैं और अपने व्रत का पारण करते हैं.
कन्या पूजन में कम से कम 9 कन्याओं को आमंत्रित किया जाता है और फिर उनको भोजन खिलाया जाता है.
16 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि की अष्टमी मनाई जाएगी. कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 55 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा.
दुर्गा नवमी पर सुबह 6 बजकर 27 से लेकर सुबह 7 बजकर 71 मिनट तक कन्या पूजन किया जा सकता है.
कन्या पूजन के अवसर पर आप कन्याओं को क्या-क्या उपहार दे सकते हैं आइए जानते हैं.
कन्या पूजन पर आप कन्याओं को श्रृंगार का सामान दे सकते हैं.
कन्या पूजन में कन्याओं को चावल देना बेहद शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चावल का दान देने से घर में कभी भी अनाज की कमी नहीं होती.
कन्या पूजन में कन्याओं को लाल वस्त्र देना बहुत शुभ माना जाता है. लाल कपड़ों के अलावा आप कन्याओं को लाल चुनरी भी उपहार में दे सकते हैं.
कन्या पूजन में कन्याओं को अपनी क्षमता अनुसार पैसे देने चाहिए. कहा जाता है कि कन्याओं को पैसे देने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धम की कमी नहीं होती है.