करोड़ों के हार में 'रानी' लगीं प्रिंयका चोपड़ा, देखें खूबसूरत फोटोज

photo credit: instagram
बुलगारी की 140वीं एनिवर्सरी पर गाला डिनर रखा गया. जिसमें बुलगारी के हाई ज्वैलरी कलेक्शन Aeterna को शो केस किया गया, जिसमें प्रियंका चोपड़ा भी पहुंची.
इस गाला डिनर में प्रियंका चोपड़ा इतनी ग्लैमरस और महंगा डायमंड हार गले में पहनकर पहुंची.
प्रियंका चोपड़ा ने ऑफ शोल्डर व्हाइट और ब्लैक कलर की गाउन के साथ शॉर्ट हेयर में दिखीं. खास बात है कि प्रियंका की ये गाउन नीचे से पूरी ट्रांसपेरेंट है.
अपने लुक को पूरा करने के लि प्रियंका ने गले में डायमंड का चौड़ा हार पहना. वोग अरेबिया के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा का ये हार Serpenti Aeterna का है.
इस खूबसूरत हार को बनाने में करीबन 2800 घंटे लगे जिसमें 200 कैरेट डायमंड लगे. जिसे कट करके 7 ड्रॉप शेप का ये खूबसूरत चमचमाता नेकलेस तैयार किया गया.
प्रियंका बुलगारी ब्रांड से कई साल से जुड़ी हुई हैं. इससे पहले 2023 में मेट गाला में बुलगारी का ब्लू कलर का नेकलेस भी खूब सुर्खियों में रहा.
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिंयका के इस हार की कीमत 25 मिलियन यानी कि 2.5 करोड़ थी.
प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.
प्रिंयका इन दिनों अपने पति निक जोनस और बेटी मालती के साथ रहती हैं और बेहद खुश हैं.