यहां लाल लिपस्टिक लगाने पर पुलिस भेजती है जेल!

photo credit: social media
लाल लिपस्टिक लगाना भला किसे पसंद नहीं होती है. लाल लिपस्टिक किसी भी स्किन टोन पर जचती है.
भारत में रेड कलर की लिपस्टिक महिलाएं आसानी से लगा सकती हैं, लेकिन हर देश में महिलाओं को ये आजादी नहीं होती है.
दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां की सरकार ने अजीब-अजीब से बैन लगाए हुए हैं.
नॉर्थ कोरिया में लाल लिपस्टिक लगाने पर बैन लगा हुआ है. यहां कि महिलाएं लाल लिपस्टिक नहीं लगा सकती हैं.
नॉर्थ कोरिया की महिलांओ को सिर्फ हल्के रंग की लिपस्टिक लगाने की आजादी होती है. इतना ही नहीं यहां कि महिलाएं भी इस कलर की लिपस्टिक नहीं लगाती हैं.
यहां कोई महिला लाल लिपस्टिक न लगा ले इसके लिए पुलिस भी लगातार पेट्रोलिंग करती रहती है.
अगर यहां कि कोई महिला लाल लिपस्टिक लगाती हुई दिख जाती है तो पुलिस उसे पकड़ भी सकती है.
नॉर्थ कोरिया में लाल रंग इसलिए बैन है क्योंकि यहां लाल रंग को पुंजीवाद से जोड़कर देखा जाता है.