पति से झगड़ा होने के बाद न करें ये बेवकूफी

photo credit: social media
शादी के बाद पति और पत्नी के बीच छोटे-मोटे मन मुटाव या झगड़े होना बेहद नॉर्मल है, लेकिन इस लड़ाई को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए.
हमेशा कोशिश यही करनी चाहिए कि आपके बीच कभी भी झगड़े की नौबत न आए, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी कहासुनी हो जाती है.
हालांकि, की अक्सर देखा गया है कि झगड़े के बाद हमेशा औरतें अपने पति को कुछ ऐसा बोल जाती हैं जिससे उनका झगड़ा बढ़ जाता है.
आइए जानते हैं कि लड़ाई के बाद पत्नि को अपने हस्बैंड से क्या-क्या नहीं कहना है.
पत्नी को चाहिए कि जब कभी पति से लड़ाई हो, तो उनकी पुरानी गलती को याद न दिलाएं. आपका मकसद लड़ाई को खत्म करना है, न कि आग में और ज्यादा घी डालना.
कई बार आप झगड़े को लेकर काफी सीरियस हो जाती हैं, ऐसे में आप तुरंत डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश न करें, बेहतर है कि माहौल को ठंडा होने का मौका दें.
अगर आप पति से झगड़ा सुलझाना चाहती हैं, तो काम पूरे मन से सबकुछ ठीक करें.अगर गलती आपकी है तो माफी मांगने में झिझक नहीं करें.
अक्सर ऐसा होता है कि जब हस्बैंड-वाइफ लड़ते हैं तो एक दूसरे के रिश्तेदारों पर भद्दे कमेंट्स करने लगते हैं. पत्नी को चाहिए कि आप ये शुरुआत न करें.