पार्टनर के जीवन में इम्पोर्टेन्ट होते हैं ये 5 पड़ाव, लापरवाही न बरतें

photo credit: social media
एक यंग कपल तमाम चुनौतियों के बीच एक दूसरे का साथ निभाने का वादा करता है.
दोनों शादी करते हैं और अपने खुशियों का एक आशियाना सजाते हैं. समय गुजरता है प्‍यार और भरोसा भी बढ़ता जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिश्ते में कुछ लापरवाही के कारण आपके बीच दूरी ला सकता है
दरअसल, इंसान की नीयत है कि वह अपने पार्टनर और परिवार के लिए जीता है. वहां जितना सुकून उसे मिलता है उसे कहीं और नहीं मिलता.
सबसे पहला चैलेंज है शादी का पहला साल. शादी से पहले आपका अपना स्पेस होता है जबकि शादी के बाद आपको खुद से पहले पार्टनर के बारे में सोचना पड़ता है. डेट करने और साथ में रहना दोनों में जमीन आसमान का अंतर होता है.
शादी के बाद 7 साल हर कपल्‍स के लिए चैलेंजिंग होता है जिसमें डिवोर्स को चांस काफी अधिक होते हैं. थकान, उदासी, स्‍ट्रेस बढ़ चुका होता है
मिड एज- इसमें पार्टनर अपनी बची उम्र को बेहतर बनाने के उम्‍मीद में इस रिश्‍ते से दूरी बना सकता है. ऐसे में एक्‍स्‍ट्रा मटेरियल अफेयर का खतरा बढ़ जाता है
रिटायरमेंट की उम्र भी रिलेशनशिप को बनाए रखने के लिए काफी चैलेंजिंग होती है. जो लोग फाइनेंशियल क्राइसिस की वजह से डिवोर्स नहीं कर पाए, इस उम्र में वे यह निर्णय ले लेते हैं.
शादी के कई साल बाद भी अपने रिश्ते में हमेशा समय, भरोसा और व्यवहार बनाए रखें