पार्टनर से झगड़ा होने के बाद न करें ये गलतियां

photo credit: social media
कई लोगों की आदत होती है कि वे अपने पार्टनर से झगड़े के बाद जल्दी ही समझौता कर लेते हैं. लेकिन विचार एक होने पर भी कार्य अलग-अलग होता है और विवाद बढ़ जाता है.
अहम बात यह है कि पार्टनर से बहस होने के बाद आप उसे सुलझाने के बारे में सोचते हैं. लेकिन ऐसा करते समय की गई 3 गलतियां महंगी पड़ सकती हैं.
कई बार सुलह करने के चक्कर में चीजें गलत हो जाती हैं और हमारे पास पछताने के अलावा कुछ नहीं बचता.
रिश्तों में बहस होना सामान्य बात है और यह नियमित रूप से होनी भी जरूरी है, क्योंकि कुछ हद तक यह रिश्ते को मधुर बनाए रखता है.
जब तक बातचीत बंद नहीं होती और हम एक-दूसरे का चेहरा देखना पसंद नहीं करते, तब तक यह स्थिति संभाली जा सकती है.
झगड़े के बाद जाने-अनजाने में की गई कुछ बातें विवाद को बढ़ाने लगती हैं.
आइए जानते हैं कपल्स को झगड़े के बाद ये तीन गलतियां नहीं करनी चाहिए
यदि आप किसी बहस को खत्म करना चाहते हैं, तो इस बारे में बात न करें कि बहस कहां से शुरू हुई, क्योंकि ऐसा करने से चिंगारी फिर से भड़क सकती है.
विवादों को निपटाने और शांति स्थापित करने का इरादा रखते हैं, तो इसे दिल से करें, दिखावे के लिए नहीं. कई बार झूठी भावनाएं सामने आ जाती हैं और फिर नई बहस शुरू हो जाती है.
अगर किसी गंभीर मुद्दे पर बहस हो रही है तो अपने पार्टनर को शांत होने का मौका दें. बातचीत से समाधान निकालना सही रास्ता है, लेकिन सही अवसर की प्रतीक्षा करें.