SBI की 5 बेहतरीन स्कीम, निवेश कर लिया तो मिलेगा 9 गुना तक रिटर्न

(Photo Courtesy- Social Media)
SBI में निवेश करने के कई ऑप्शन हैं। SBI म्यूचुअल फंड योजनाओं में SIP के जरिए भी निवेश किया जा सकता है। आइए जानें कुछ शानदार स्कीम के बारे में।
SBI Small Cap Fund
इस स्कीम ने 10 साल में 25% CAGR रिटर्न दिया है। इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये एकमुश्त और कम से कम 500 रुपये की SIP की जा सकती है।
SBI Focused Equity Fund
इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये एकमुश्त और कम से कम 500 रुपये की SIP जरूरी है। इस स्कीम ने 10 साल में 18% CAGR रिटर्न दिया है।
SBI Tech Opportunities Fund
इस स्कीम में 10 साल का रिटर्न 20% CAGR रहा। यहां 1 लाख का एकमुश्त निवेश 10 साल में 6.35 लाख हो गया।
SBI Nifty Index
SBI Nifty Index ने निवेशकों को 5 साल में 14 फीसदी रिटर्न दिया है। इसमें आपको कम से कम 5000 रुपये निवेश करने होंगे और 500 रुपये एसआईपी मंथली जरूरी है।
SBI Consumption Opportunities Fund
इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये एकमुश्त और 500 रुपये की SIP जरूरी है। इस स्कीम ने 10 साल में 17.87% CAGR रिटर्न दिया है।