रिटायरमेंट के समय होंगे करोड़ों, अगर 30 की उम्र में कर लिया ये काम

(Photo Courtesy- Social Media)
हर कोई अपना बुढ़ापा चैन और बिना किसी आर्थिक परेशानी के गुजारना चाहता है।
ये पूरी तरह से संभव है।
अगर आप सही उम्र में अपने लिए इन्वेस्टमेंट करनी शुरू कर दें।
इसके लिए SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान बेहद अच्छा माना जाता है।
एसआईपी म्यूचुअल फंड में निवेश का एक तरीका है।
इसमें हर महीने में एक तय रकम निवेश की जाती है।
अगर आप 30 साल की उम्र में SIP में निवेश करना शुरू करते हैं तो रिटायरमेंट तक यानी 60 साल की उम्र तक आपके पास अच्छी खासी रकम होगी।
आइए जानते हैं मंथली 5000 रुपये निवेश करने पर आपको 30 साल में कितना मुनाफा होगा।
आईसीआईसीआई बैंक एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक, अगले 30 साल में 5000 रुपये के हिसाब से आपकी कुल निवेश राशि 18,00,000 रुपये होगी।
अगर आप अभी 30 साल के हैं और 5000 रुपये मंथली एसआईपी शुरू करते हैं तो 60वें साल में आपके पास कुल 1,36,04,866 रुपये का फंड होगा।
यह कैलकुलेशन कम से कम 12 फीसदी सालाना रिटर्न के आधार पर किया गया है। बता दें म्यूचुअल फंड में रिटर्न की कोई तय लिमिट नहीं होती है।