स्वाति मालीवाल को लेकर आज होगा बड़ा खुलासा

photo credit: instagram
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार के खिलाफ 16 मई को पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवाया था.
आप सांसद का बयान दर्ज करने के बाद AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में उनका मेडिकल चेकअप भी कराया. स्वाति का मेडिकल टेस्ट बीती रात तीन बजे तक चला.
स्वाति का मेडिकल टेस्ट में एक्सरे और सिटी स्कैन किया गया है. जो आज आएगी.
स्वाति की रिपोर्ट से आज इस बात का खुलासा हो जाएगा कि स्वाति को सच में कहीं चोट लगी है या नहीं.
बताया जा रहा है कि गुरुवार को विभव कुमार के घर पुलिस गई थी, लेकिन पुलिस की तरफ से उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया है.
बता दें स्वाति मालीवाल के बयान के आधार पर दिल्ली पुलिस ने बदसलूकी मामले में विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि विभव कुमार ने उन्हें थप्पड़ और लात-घूसे मारे हैं.
दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, धारा 506, धारा 509 और धारा 323 के तहत FIR दर्ज की है, जिसकी जांच चल रही है.
स्वाति हमेशा हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती नजर आती रहती हैं.