ये राशियां धोखे और दर्द से करती है अपना विनाश, बदले स्वभाव

Image- social media
कुछ ऐसी राशियां जो बहुत ज्‍यादा भावुक होते हैं और इस कारण वे कई बार खुद का ही बड़ा नुकसान करा बैठते हैं। इसलिए इन राशि वालों को इस मामले में बेहद संभलकर रहना चाहिए।
Image- social media
मेष राशि वाले इमोशनल होते हैं,इस चक्‍कर में धोखा खाते हैं और दुख पाते हैं, ये लोग बहुत जल्‍दी हर्ट होते हैं।
Image- social media
वृषभ राशि वाले बुद्धिमान होते हैं लेकिन जल्‍दी इमोशनल होने के कारण कई बार खुद का नुकसान करा बैठते हैं।
Image- social media
ये लोगों से जल्‍दी अटैच हो जाते हैं और उनकी तरफ से प्रतिक्रिया न मिलने पर निराश हो जाते हैं। फिर कई दिनों तक इसी सोच में गुम रहते हैं और तनाव का शिकार हो जाते हैं।
Image- social media
कन्‍या राशि वाले बेहद भावुक होते हैं, दूसरों को प्‍यार करने, परवाह करने में इनकी कोई बराबरी नही है, फिर भले ही इसके लिए उन्‍हें खुद ही तकलीफें क्‍यों न झेलनी पड़े।
Image- social media
दूसरों के दर्द के लिए खुद दुखी हो जाते है। इस कारण वे कई बार सही-गलत में फर्क नहीं कर पाते हैं और आसानी से स्‍वार्थी लोगों के शिकार बनते हैं। कोई भी इन्‍हें आसानी से धोखा दे सकता है।
Image- social media
मीन राशि वाले बहुत इमोशनल और संवेदनशील होते हैं। ये अपनी ही धुन में जीते हैं और जल्‍दी ही बोर भी हो जाते हैं।
Image- social media
इन लोगों को झूठ और धोखा बर्दाश्‍त नहीं होता है। लिहाजा जब कोई इनके साथ धोखेबाजी करे तो ये गहरी निराशा में डूब जाते हैं और उससे उबरने में इन्‍हें बहुत देर लग जाती है।
Image- social media
.ये लोग धोखा खाने पर गहरे अवसाद में चले जाते हैं और उबरने में समय लगाते हैं।
Image- social media
नोट : ये जानकारी ज्योतिष पर आधारित है जो सामान्य सूचना के लिए दी गई है। Newstrack.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। सही जानकारी के लिए आस पास के विद्वानों से भी संपर्क कर लें।
इन राशियों के जातक अपनी भावुकता के कारण आसानी से धोखा खा सकते हैं।भावनाओं पर नियंत्रण न होने से ये जातक लंबे समय तक तनाव में रह सकते हैं।
Image- social media
ये लोग स्वार्थी लोगों के शिकार बन जाते हैं और सही-गलत का भेद नहीं कर पाते।धोखा खाने पर गहरे अवसाद में चले जाते हैं और उबरने में समय लगाते हैं।
Image- social media