जेब में रख लें बस ये चीज, आने लगेगा पैसा

photo credit: social media
वास्तु शास्त्र में धन प्राप्ति के कई उपायों का जिक्र किया गया है.
वास्तु जानकारों का कहना है कि जेब पैसों से भरी रहेगी या फिर पैसा आते ही हाथों से फिसल जाएगा, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप जेब में क्या-क्या रखते हैं.
वास्तु अनुसार कुछ खास वस्तुओं को जेब में रखने से सौभाग्य-समृद्धि का वास होता है.
जानें भाग्योदय करने वाली 5 वस्तुओं के बारे में जो जेब में पैसों की कमी नहीं होने देती.
कमल का फूल की जड़ को जेब में रखना बहुत ही शुभ माना गया है. वास्तु के अनुसार इस फूल की जड़ जेब में रखने से धन आपकी तरफ आकर्षित होती है.
मान्यता है कि पीपल के पेड़ के पत्ते को जेब में रखने से शुभ और लाभ की प्राप्ति होती है. और धन आपकी ओर खिंचा आता है.
वास्तु जानकारों के अनुसार गोमती चक्र को जेब में रखने से परिवार में समृद्धि, अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां आती हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार श्री यंत्र को जेब में रखने से घर में खुशहाली आती है. इससे परिवार के सदस्यों के सफलता के मार्ग खुलते हैं.
जेब में पीले चावल की पुड़िया रखने से धन आगमन के रास्ते खुलते हैं. घर में भरपूर मात्रा में अन्न और भोजन से भरपूर रहता है.