1100 साल पुराना है दुनिया का ये सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर

photo credit: social media
दुनिया में सबसे ज्यादा हिंदू भारत में रहते हैं, ऐसे में भारत में मंदिरों की संख्या भी बहुत अधिक है.
भारत के कोने-कोने में आपको मंदिर मिल जाएंगे. हिंदू देवी-देवताओं की आस्था के प्रतिक मंदिरों में भगवान की मूर्ति की पूजा की जाती है.
ये मंदिर लगभग 162.6 हेक्टेयर में फैला हुआ है. जो भगवान विष्णु को समर्पित है. ये मंदिर मेरु पर्वत का प्रतीक माना जाता है.
अगर आप भी दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर भारत में ढूंढ रहे हैं तो आप गलत हैं.
दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर कंबोडिया का अंकोरवाट मंदिर है और इससे भी पुराना इसका इतिहास रहा है.
आपको बता दें जब दुनिया के सबसे बड़े मदिंर की बात आती है तो उसमें भारत का नाम नहीं आता.
ये मंदिर मिकांग नदी के किनारे सिमरिप शहर में बना हुआ है. इस मंदिर का निर्माण सम्राट सूर्यवर्मन द्वितीय ने 1112-53 के शासकाल में किया गया था.
दिखने में ये मंदिर बेहद सुंदर है. मंदिर की दीवारों पर हिंदू धर्म ग्रंथों के प्रसंगों के चित्र बने हुए हैं, जो काफी अद्भुत हैं.
इस मंदिर में देवताओं और असुरों के बीच हुए समुद्र मंथन को भी दर्शाया गया है.