×

मनीष पांडे ने बचाई टीम इंडिया की नंबर-2 रैंकिंग, ठोका पहला वनडे शतक

Newstrack
Published on: 23 Jan 2016 2:16 PM GMT
मनीष पांडे ने बचाई टीम इंडिया की नंबर-2 रैंकिंग, ठोका पहला वनडे शतक
X

सिडनी. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेेलिया के बीच खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में कंगारुओं का 5-0 से व्हाइटवॉश का सपना पूरा नहीं हो सका। मनीष पांडे के नाबाद 104 और रोहित शर्मा की 99 रन की पारी की बदौलत टीम इंडिया आखिरी मुकाबला 6 विकेट से जीतने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 330 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 49.4 ओवर में 4 विकेट पर 331 रन बना लिए। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सीरीज में क्लीन स्वीप से बच गई। इतना ही नहीं, वनडे रैंकिंग में नंबर-2 की रैंकिंग भी खोने से बच गई। मैन ऑफ द मैच जहां मनीष पांडे को चुना गया, वहीं प्लेयर ऑफ द सीरीज रोहित शर्मा रहे। रोहित ने सीरीज में पांच मैचों में 110.25 की औसत से 441 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्द्धशतक शामिल है।

मनीष पांडे ने ठोका पहला वनडे शतक

* 38 गेंदों में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से पूरा किया अर्द्धशतक।

* 80 गेंदों में 8 चौके और एक छक्का लगाकर बनाया पहला वनडे शतक।

* रोहित शर्मा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए जोड़े 97 रन

* कप्तान धोनी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए बनाए 94 रन।

* मनीष पांडे के नाम है आईपीएल की पहली सेंचुरी।

आखिरी ओवर का रोमांच

* 6 गेंद में 13 चाहिए थे 13 रन।

* कप्तान स्टीवन स्मिथ ने मिशेल मार्श को थमाई गेंद।

* ओवर की पहली गेंद मार्श ने फेंकी वाइड।

* अगली गेंद पर धोनी ने लगाया छक्का।

* दूसरी गेंद पर धोनी हुए कैच आउट।

* तीसगी गेंद पर मनीष ने जड़ा चौका।

* चौके के साथ पूरी की पहली वनडे सेंचुरी।

* चौथी गेंद पर भारत की जीत के लिए चाहिेए थे 2 रन।

* मनीष ने अगली गेेंद पर दो रन लेकर टीम इंडिया को जिताया मैच।

नीचे की स्लाइड्स में फोटोज में देखिए, आखिरी मैच के कुछ यादगार पल...

[su_slider source="media: 5162,5155,5160,5158,5156,5161" width="620" height="440" title="no" pages="no"]

Newstrack

Newstrack

Next Story