×

जहरीली शराब पीने से 7 दिनों में 10 ग्रामीणों की मौत, मिलावटी शराब पर नहीं लग रही रोक  

शुक्रवार को बिधनू थाना क्षेत्र स्थित टिकरिया गाँव में रहने वाले अजमेर सिंह यादव की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है । अजमेर सिंह ने देशी शराब के ठेके से शराब खरीद कर पी थी । जिसके बाद उन्हें उल्टियां शुरू हुई थी ,तबियत बिगड़ने पर अजमेर सिंह हास्पिटल में भर्ती कराया गया था । इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई ।

SK Gautam
Published on: 15 March 2019 11:50 AM GMT
जहरीली शराब पीने से 7 दिनों में 10 ग्रामीणों की मौत, मिलावटी शराब पर नहीं लग रही रोक  
X

कानपुर: जहरीली शराब पीने से मरने वाले ग्रामीणों की संख्या लगातार बढती जा रही है। शुक्रवार को बिधनू के टिकरिया गाँव में एक किसान की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है । किसान ने देशी शराब के ठेके से शराब खरीदी थी । बीते 7 दिनों में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो चुकी है । बताया जा रहा है कि मिलावटी जहरीली शराब का नेटवर्क बसपा नेता योगेन्द्र कुशवाहा का था । पुलिस ने बसपा नेता योगेन्द्र कुशवाहा और उसके साथी विमल कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं फरार चल रहे आरोपियों पर 25 हजार रूपए के इनाम की घोषणा भी की गई है ।

शुक्रवार को बिधनू थाना क्षेत्र स्थित टिकरिया गाँव में रहने वाले अजमेर सिंह यादव की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है । अजमेर सिंह ने देशी शराब के ठेके से शराब खरीद कर पी थी । जिसके बाद उन्हें उल्टियां शुरू हुई थी ,तबियत बिगड़ने पर अजमेर सिंह हास्पिटल में भर्ती कराया गया था । इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई ।

वही बीते गुरुवार को महाराजपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर गाँव में रहने वाले चन्द्र शेखर तिवारी की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी । चन्द्र शेखर की मौत के बाद गाँव की महिलाओं ने देशी शराब के ठेके पर पथराव करके कैंटीन में आग लगा दी थी । पूरे गाँव में अभी तनाव का माहौल बना हुआ है ।

ये भी देखें: सुप्रीम कोर्ट ने हटाया श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबन्ध, बीसीसीआई को दिए निर्देश

हम आपको बता दें कि इसी से जुडी घटना में बीते शनिवार को घाटमपुर कोतवाली के सुखैयापुरवा गाँव में वीरेंदर यादव और शिव शंकर की मौत हुई थी । वीरेंदर यादव और शिव शंकर ने गाँव की एक परचून की दुकान से शराब खरीदी थी । सुखैयापुरवा गाँव से 8 किलोमीटर दूर खदरी गाँव है, इस गाँव में भी जहरीली शराब का कहर देखने को मिला । खदरी गाँव में जहरीली शराब पीने से 5 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है, जिसमें पिता पुत्र भी शामिल है । वहीं क्रमशः भेलसा गांव, महाराजपुर के मदारपुर गाँव बिधनू के टिकरिया गांव, में भी एक-एक ग्रामीण की मौत हुई है ।

जहरीली शराब से मौतों के बाद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन हरकत में आ गया था । एसएसपी ने घाटमपुर कोतवाल ,साढ़ चौकी इंचार्ज देवेन्द्र सिंह तीन सिपाही निलंबित किए जा चुके है । इसके साथ ही जिला आबकारी अधिकारी और आबकारी इंस्पेक्टर को निलंबित किया जा चुका है ।

ये भी देखें:क्राइस्टचर्च मस्जिद में हमलावर का कहर, की लाइव स्ट्रीमिंग

पुलिस की जाँच में पता चला कि मिलावटी शराब का कारोबार बसपा नेता योगेन्द्र कुशवाहा है । योगेन्द्र कुशवाहा पड़री लालपुर में अपने खाली प्लाट में मिलावटी शराब बनवाने का काम करता था । यहाँ पर बनने वाली शराब को अपने सेटिंग वाले ठेकों और परचून की दुकानों में सप्लाई करता था । 25 हजार के इनामी विमल कुशवाहा को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसकी निशानदेही पर 20 पेटी शराब, एक ड्रम केमिकल, शीशी, ढक्कन रैपर बरामद किए है । अब तक पुलिस ने 14 लोगो को गिरफ्तार किया है । अभी भी पुलिस 10 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ।

एसएसपी के आदेश पर 30 टीमे गाँव-गाँव में जाकर परचून की दुकानों और देशी शराब ठेकों पर चेकिंग कर रही । इसके साथ ही ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है कि परचून की दुकान से शराब नहीं ख़रीदे ।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story