×

यूपी में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Manali Rastogi
Published on: 13 Aug 2018 5:36 AM GMT
यूपी में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और राज्य के अधिकांश जिलों में सोमवार सुबह से बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें: नाराज लोगों ने CMS के बाहर किया प्रदर्शन, पुलिस ने की लाठीचार्ज

यूपी मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता के अनुसार, दिन में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश रहेगी। दिन में पूर्वाचल के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इससे न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जाएगी।

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

लखनऊ के अतिरिक्त सोमवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, कानपुर का 20़.1 डिग्री, गोरखपुर का 21 डिग्री, इलहाबाद का 22 डिग्री और झांसी का 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

--आईएएनएस

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story