×

भारत के 22 स्थानों पर कोई आतंकवादी शिविर नहीं:पाकिस्तान

उसने नयी दिल्ली के साथ पुलवामा आतंकवादी हमलों संबंधी जांच के ‘‘प्रारम्भिक निष्कर्षों’’ को साझा करते हुए दावा किया कि इस आतंकवादी हमले के संबंध में 54 लोगों को हिरासत में लिया गया है लेकिन उनका हमले से किसी तरह से संबंध होने का पता नहीं चला है।

Roshni Khan
Published on: 28 March 2019 6:18 AM GMT
भारत के 22 स्थानों पर कोई आतंकवादी शिविर नहीं:पाकिस्तान
X

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत ने जिन 22 स्थानों के बारे में बताया था, उसने उनकी जांच की है लेकिन उसे वहां कोई आतंकवादी शिविर नहीं मिला।

ये भी देखें:9 घंटे चली प्रियंका की क्लास, कार्यकताओं से बोलीं- बग़ैर काम के नहीं मिलेगा टिकट

उसने नयी दिल्ली के साथ पुलवामा आतंकवादी हमलों संबंधी जांच के ‘‘प्रारम्भिक निष्कर्षों’’ को साझा करते हुए दावा किया कि इस आतंकवादी हमले के संबंध में 54 लोगों को हिरासत में लिया गया है लेकिन उनका हमले से किसी तरह से संबंध होने का पता नहीं चला है।

विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान अनुरोध किए जाने पर इन स्थलों पर यात्रा करने की अनुमति देने का इच्छुक है।

आगे इस कार्यालय ने कहा, ‘‘हिरासत में बंद 54 व्यक्तियों के खिलाफ जांच की जा रही है, लेकिन पुलवामा हमले से उनके संबंध के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है।’’

कार्यालय ने कहा, ‘‘इसी प्रकार भारत ने जिन 22 स्थलों के बारे में बताया था उनकी जांच की गई है। इस प्रकार के कोई शिविर नहीं हैं। पाकिस्तान अनुरोध किए जाने पर इन स्थलों पर यात्रा करने की अनुमति देने का इच्छुक है।’’

उसने कहा कि सहयोग करने की प्रतिबद्धता के मद्देनजर पाकिस्तान ने कुछ प्रश्नों के साथ अपनी जांच के प्रारंभिक निष्कर्ष बुधवार को भारत के साथ साझा किए।

ये भी देखें:राजस्थान के इस सीट पर रहा है कई दशक से BJP का राज, देखें क्या होगा इस बार

भारत ने सीआरपीएफ कर्मियों पर 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में किए गए आतंकवादी हमले में जैश ए मोहम्मद की संलिप्तता के ‘विशिष्ट ब्यौरों’ तथा पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों के शिविरों के बारे में एक अधिकृत दस्तावेज..डोजियर पड़ोसी राष्ट्र को 27 फरवरी को सौंपा था।

यह डोजियर पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को सौंपा गया था।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story