×

PICS: वर्ल्ड फेमस है ये ZOO, यहां कर सकते हैं आप शेर की सवारी

Newstrack
Published on: 27 May 2016 8:32 AM GMT
PICS: वर्ल्ड फेमस है ये ZOO, यहां कर सकते हैं आप शेर की सवारी
X

[nextpage title="next" ]

----------

अर्जेटीना: अर्जेटीना के ब्यूनॉस एयर्स शहर में स्थित लुजान जू को वर्ल्ड का सबसे डेंजर्स जू में माना जाता है। वैसे तो किंग ऑफ फॉरेस्ट को देखकर सबके होश उड़ जाते है। मतलब जंगल के राजा शेर को देखकर सबकी पैंट ढीली हो जाती है,

लेकिन इस डेंजर्स जू की खास बात है कि यहां आप शेरों के साथ खेल सकते है, उनके साथ सो सकते है और यहां तक की उनके ऊपर सवारी भी कर सकते हैै और यकिन मानिए आपको कुछ नहीं होगा।

स्लाइड में देखिए शेर के साथ खेलते फोटो खिंचवाते लोग

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

lion-pic

इस जू में बड़ी संख्या में बब्बर शेर है। वर्ल्ड के कोने-कोने से पर्यटक यहां शेरों पर सवारी करने, उनके साथ फोटो खींचवाने, उन्हें खिलाने-पिलाने आते हैं। शेरों के साथ खेलने और सवारी करने के लिए हर पर्यटक से 1600 रूपए अतिरिक्त लिए जाते है।

स्लाइड में देखिए शेर के साथ खेलते फोटो खिंचवाते लोग

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

liona

जू के अधिकारियों का कहना है कि शेर खूंखार होते हैं, लेकिन जू में उन्हें शांत रहने और लोगों से अच्छा व्यवहार करने की ट्रेनिंग दी जाती है। साथ ही उन्हें बढ़िया और भरपूर भोजन दिया जाता है ताकि वो इंसानो को अपने भोजन के रूप में ना देखे।

स्लाइड में देखिए शेर के साथ खेलते फोटो खिंचवाते लोग

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

lion-4

इस जू की शुरुआत 1994 में हुई थी। और यह आश्चर्य की बात है की इस जू में आज तक एक भी एनिमल अटैक का केस सामने नहीं आया है।

स्लाइड में देखिए शेर के साथ खेलते फोटो खिंचवाते लोग

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

two-lion

हालांकि एनिमल एक्टिविस्ट शुरू से ही इस जू के विरोध में है। उनका कहना है की इस जू में शेरों को ट्रेंनेड करने के लिए क्रूर तरीके इस्तमाल किए जाते है साथ ही उनका ये भी आरोप है की इस जू में शेरों को नियंत्रण में रखने के लिए उन्हें ड्रग्स भी दिया जाता है। इस जू में शेरों के अलावा भालू, चीते, हाथी तथा अन्य कई हिंसक जानवर है।

स्लाइड में देखिए शेर के साथ खेलते फोटो खिंचवाते लोग

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

ion

[/nextpage]

Newstrack

Newstrack

Next Story