'हीरामंडी' की इस तवायफ को दिल दे बैठे शेखर कपूर

photo credit: instagram
संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है, इसमें लाहौर के तवायफों की कहानी दिखाई गई है जो वहां के शाही मोहल्ले में रहा करती थीं.
हीरामंडी पाकिस्तान के लाहौर में रेड लाइट एरिया हुआ करता था, इस शो पर अब शेखर कपूर ने अपनी राय दी है.
'हीरामंडी' आजादी से पहले के दौर की पृष्ठभूमि पर सेट है, इस शाही मोहल्ले में रह रहीं तवायफें कैसे एक दूसरे से अच्छी बनी रहने के लिए क्या करती थी सीरीज में दिखाई गई है.
'हीरामंडी' की पहली सीरीज की बात करें तो सारी तवायफों में सबसे उम्रदराज हैं मल्लिका जान यानी कि मनीषा कोइराला.
सालों बाद मनीषा को उनके फैंस ऐसे पॉवरफुल रोल में देख रहे हैं. उनकी परफॉर्मेंस की कई लोगों ने तारीफ की है, इसमें अब 'मिस्टर इंडिया' बनाने वाले शेखर कपूर भी शामिल हो गए.
शेखर कपूर ने 'हीरामंडी' सीरीज, संयज लीला भंसाली और मनीषा कोइराला की तारीफ की है.
उन्होंने लिखा, हीरामंडी देखने के बाद उनकी छवि मेरे मन में लंबे समय तक बसी रही. मनीषा कोइराला ने क्या तो परफॉर्मेंस दी है.
उन्होंने आगे कहा फाइनली नेटफ्लिक्स इंडियन फिल्ममेकर्स को वो बजट दे रहा है, जिसके वो हकदार हैं.
बता दें कि हीरामंडी की कहानी को संजय लीला भंसाली 8 एपिसोड में दिखाएंगे, इसके कुछ एपिसोड दिखाए जा चुके हैं कुछ और दिखाना बाकी हैं.