लकड़ी की कंघी से झाड़ेंगे बाल, तो मिलेंगे फायदे ही फायदे

(Photo Courtesy- Social Media)
आपने कई लोगों से सुना होगा कि लकड़ी की कंघी बालों के लिए काफी अच्छी होती है।
ये बात बिल्कुल सही भी है।
आइए जानते हैं कि बालों में लकड़ी की कंघी यूज करने से कौन-कौन से फायदे मिलते हैं।
लकड़ी की कंघी यूज करने से बाल मिनटों में सुलझ जाते हैं और टूटते भी नहीं हैं।
इससे स्कैल्प की मालिश होती है और सिर में ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है। जिससे आपके स्कैल्प और बाल हेल्दी बनते हैं।
Wooden Comb स्कैल्प से निकलने वाले ऑयल को बालों में बराबर हिस्सों में बांटती है। जिससे बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं।
अगर आप नीम की लकड़ी से बनी कंघी का इस्तेमाल करते हैं तो इससे स्कैल्प इन्फेक्शन से बचाव होता है।
इसके अलावा लकड़ी की कंघी को बालों की ग्रोथ और इसे घना बनाने में मददगार पाया गया है।
इससे आप हेयरफॉल से भी छुटकारा पा सकते हैं।
इसकी एक और खास बात ये होती है कि लकड़ी की कंघी प्लास्टिक के मुकाबले ज्यादा टिकाऊ होती है। ये जल्दी टूटती या खराब नहीं होती है।