UP Gold Silver Price Today: सोना चांदी की नई कीमतें हुई जारी, जानिए कैसे पता चलता है मिस्ड कॉल पर रेट

UP Gold Silver Price Today 13 September 2023: गोल्ड सिल्वर के रेट्स में उतार-चढ़ाव विभिन्न कारकों से प्रभावित होते हैं, इसमें प्रतिष्ठित ज्वैलर्स के इनपुट भी शामिल हैं।

Written By :  Viren Singh
Update:2023-09-13 05:30 IST

UP Gold Silver Price Today (सोशल मीडिया) 

UP Gold Silver Price Today 13 September 2023: अगर आप सोना चांदी को खरीदने जा रहे हैं तो एक बार इसके ताजा भाव जरूर पता कर लें, क्योंकि बीते कई दिनों कीमती आभूषण के दाम में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। इस स्थिति में कभी सोना-चांदी सस्ता हो रहा तो कभी केवल सोने के भाव बढ़ रहे हैं। इस बीच, उत्तर प्रदेश की जिलों की सर्राफा बाजार में 13 सितंबर को सोना चांदी की लेटेस्ट कीमतें जारी कर दी गई हैं। प्रदेश में आज सोने के भाव स्थिर हैं, जबकि चांदी के भाव में तेजी आई है। बुधवार को चांदी 500 रुपये महंगी होने के बाद 74 हजार के पार कारोबारी करती हुई दिखाई दे रही है। वहीं, सोना मंगलवार को गिरावट के बाद बुधवार को स्थिर रहा है।

सोना स्थिर 

लखनऊ सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मंगलवार को मामूली गिरावट होने के बाद बुधवार को 24 कैरेट सोना 59,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोना भी स्थिर और यह 54,990 रुपये 10 ग्राम पर बना हुआ है। इससे पहले मंगलवार को शहर में सोने के भाव 10 रुपए की गिरावट आई थी। तब 24 कैरेट सोना 59,990 और 22 कैरेट सोना 54,990 पर था।

चांदी 500 रुपये उछली

उधर, लखनऊ सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन चांदी के भाव में 500 रुपये की तेजी दर्ज हुई है। मंगलवार के बाद बुधवार को भी शहर में सिल्वर के भाव में 500 रुपये की तेजी आई है। इसके बाद 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 74,500 रुपये किलो पर पहुंच गया है। इससे पहले मंगलवार को चांदी तेज रहने के बाद 74 हजार रुपये पर ट्रेंड की थी।

यूपी के जिलों के सोने के लेटेस्ट भाव

कानपुर

54,990(22 कैरट)

59,990 (24 कैरट)

आगरा

54,990 (22 कैरट)

59,990 (24 कैरट)

नोएडा

54,990 (22 कैरट)

59,990 (24 कैरट)

गाजियाबाद

54,990 (22 कैरट)

59,990 (24 कैरट)

वाराणसी

54,990 (22 कैरट)

59,990 (24 कैरट)

मथुरा

54,990 (22 कैरट)

59,990 (24 कैरट)

हर जारी होते हैं कीमती आभूषण के नए भाव

दरअसल, बुलियन मार्केट में हर दिन सोना-चांदी यानी गोल्ड एंड सिल्वर के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी वाले भाव जारी किये जाते हैं। यह दाम जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले के होते हैं। हालांकि शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से गोल्ड सिल्वर के रेट जारी नहीं किये जाते हैं। अगर किसी ग्राहक को सोना चांदी का सही भाव जानना है तो उसको अपने शहर के सर्राफा बाजार से संपर्क करना होगा। लोग सोने के भाव घर बैठे भी पता कर सकते हैं। 22 कैरेट और 11 कैरेट सोने के भाव जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसको देते ही कुछ ही देर में आपके फोन पर सोने के नए रेट्स मिल जाएंगे।

आखिर कैसे बदलते हैं सोने के भाव

गोल्ड सिल्वर के रेट्स में उतार-चढ़ाव विभिन्न कारकों से प्रभावित होते हैं, इसमें प्रतिष्ठित ज्वैलर्स के इनपुट भी शामिल हैं। वैश्विक सोने की मांग, देशों में मुद्रा मूल्य, ब्याज दरें और सरकारी सोने के व्यापार नियम जैसे कारक इन परिवर्तनों में योगदान करते हैं। इसके अलावा वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति और अन्य मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती जैसी वैश्विक घटनाएं भी भारतीय बाजार में सोने की कीमतों पर अपना असर डालती हैं।

Tags:    

Similar News