Coronavirus: देश भर में कोरोना से मचा हाहाकार, जानिए राज्यों का हाल

राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 24103 नए केस सामने आए जबकि 357 लोगों की मौत हो गई है।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-04-25 07:28 IST

कोरोना वायरस की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी (फाइल फोटो: सोशल मीडिया  )

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी (Coronavirus) बेकाबू हो चुकी है। बीते 24 घंटे में देश (India) में कोरोना के 3 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। शनिवार को 3 लाख 48 हजार 831 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 2760 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना तेजी से फैल रहा है। हालत यह है कि अब अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन जैसी जरूरी चीजों की किल्लत होने लगी है।

कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 67 हजार 160 नये मरीज सामने आए है जबकि 676 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में मरने वालों की कुल संख्या 63 हजार से ज्यादा हो गई है। आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के 5888 नये केस सामने आए और 71 लोगों की मौत हुई। कुल कोरोना मरीजों की संख्या 6 लाख 22 हजार को पार कर गयी है।

दिल्ली में 357 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना भयावह होता जा रहा है। राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 24103 नए केस सामने आए जबकि 357 लोगों की मौत हो गई है। चिंता की बात यह है कि बीते 24 घंटे में दिल्ली में रिकॉर्ड 357 मौतें हुईं। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 332.27% हो गया। अभी राजधानी में 93,080 मरीजों का इलाज चल रहा है।

यूपी में टूटा रिकाॅर्ड

उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण से एक दिन में सबसे अधिक 223 मरीजों की मौत हो गई, तो वहीं कोरोना के रिकार्ड 38,055 नए मामले सामने आए। राज्य में अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा दस लाख पार हो चुका है। तो वहीं राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस संक्रमण के 5461 नए मामले सामने आए हैं जबकि 42 मरीजों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस की जांच करता स्वास्थ्यकर्मी (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

छत्तीसगढ़ में मचा हाहाकार
छत्तीसगढ़ में कोरोना कोहराम का कहर जारी है। महामारी रोज नये कीर्तिमान बना रही है। शनिवार को प्रदेश भर में संक्रमण के 16731 नये मामले आये, जबकि 203 मरीजों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 2,138 नए मामले राजधानी रायपुर में सामने आए हैं जबकि यहां 46 लोगों की मौत हुई है।

कर्नाटक में 29438 नये मरीज

कर्नाटक में बीते 24 घंटे में 29 हजार 438 नये कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही 208 मरीजों की मौत भी हुई। सबसे ज्यादा 17,342 मामले बेंगलुरु अर्बन में सामने आए. चिंता की बात ये रही कि शनिवार को राज्य में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 15.52% हो गया है।

केरल में 28447 नए मामले

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 26 हजार 685 नए मामले सामने हैं और 25 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हुई हैं। तो वहीं, केरल में अब तक कुल 5080 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है और कुल सक्रिय मामले 1 लाख 98 हजार 576 है।

बिहार में तेजी से फैल रहा कोरोना

बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,359 नए केस मिले। इसी के साथ बिहार में एक्टिव केसों की संख्या 81,960 हो गई है।

अस्पताल में भर्ती मरीज (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

राजस्थान में 64 लोगों की मौत
राजस्थान में बीते 24 घंटे में राज्य में 15,355 नए पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 74 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

मध्यप्रदेश में हालत खराब

मध्य प्रदेश में शनिवार को राज्य में 12,918 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 11,091 लोग ठीक हुए और 104 की मौत हो गई। अब तक 4 लाख 85 हजार 703 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3 लाख 91 हजार 299 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5,041 लोगों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना विस्फोट

पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 14,281 मामले सामने आए हैं जिसकेसंक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,28,061 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बताया गया है कि 59 रोगियों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की कुल तादाद 10,884 हो गई।



















Tags:    

Similar News