टूटे सभी रिकॉर्ड: दिल्ली में 24 घंटें में कोरोना के 5000 से ज्यादा मामले, भयानक हुए हालात
नई दिल्ली में सिर्फ 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5481 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद से कोरोना का खतरा पहला से कई गुना ज्यादा हो गया है।
Delhi Corona Cases: देश में कोरोना और ओमिक्रान को कहर लगातार हर घंटे बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में नई दिल्ली में सिर्फ 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5481 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद से कोरोना (delhi corona cases) का खतरा पहला से कई गुना ज्यादा हो गया है। राज्य में अब संक्रमण की दर 8.37% हो गई है। वहीं इस दौरान संक्रमित होने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि सही हो जाने वाले मरीजों की संख्या 1575 है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 29 दिसंबर को 923 मामले दर्ज किए गए थे। इसके एक दिन बाद 30 दिसंबर को कोरोना के 1313 मामले सामने आए, फिर 31 को 1796 मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कोरोना की पाबंदियों के बाद भी मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है।
सामने आए डराने वाले आकड़ें
इस बारे में मंगलवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राजधानी दिल्ली में मात्र एक दिन में 5481 नए मामले सामने आए। जोकि बीते 7 महीने में अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 8.37 प्रतिशत तक पहुंच गई है। ये दर बीते सात महीने में सबसे ज्यादा है।
आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में तीन लोगों की मौत के बाद से लोगों में खौफ होने लगा है। अभी तक दिल्ली में कोरोना से कुल 25,113 मौतें हो चुकी हैं। जबकि कोरोना से मृत्युदर 1.72 प्रतिशत बनी हुई है। सक्रिय मामलों में 8593 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
सामने आए 24 घंटे के आकड़ों के बाद से राजधानी दिल्ली में अब तक का कुल आंकड़ा 14,63,701 हो चुका है। जबकि इस दौरान डिस्चार्ज होने वालों में 1575 मरीजों को मिलाकर यह आंकड़ा 14,23,699 हो गया है।
कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो 24 घंटे में 65,487 टेस्ट हुए हैं। जिनमें आरटीपीसीआर (RTPCR) टेस्ट 50,461 और एंटीजन टेस्ट की संख्या 15,026 है। अभी तक 3,29,98,171 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
delhi corona cases, last 24 hours corona cases in delhi today, delhi corona news, delhi covid cases today, three people died delhi, Delhi 24 hours infection rate 8.37 , delhi corona latest news , delhi corona restrictions, delhi lockdown guidelines today, delhi lockdown latest news, weekend lockdown delhi