Delhi News: सीमापुरी कस्बे में संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप, विस्फोटक होने की आशंका, जांच के लिए बुलाई गई NSG की टीम
Delhi News: दिल्ली पुलिस के विशेष दस्ते ने गुप्त सूचना के आधार पर सीमापुरी कस्बे में एक घर की तलाशी ली। इस दौरान घर के एक कमरे में संदिग्ध बैग मिला। संदिग्ध बैग में विस्फोटक होने का शक जताया जा रहा है।
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीमापुरी कस्बे (Seemapuri town) में एक संदिग्ध बैग मिलने की खबर ने हड़कंप मचा दिया है। दरअसल दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के विशेष दस्ते ने गुप्त सूचना के आधार पर सीमापुरी कस्बे (Seemapuri town) में एक घर की तलाशी ली। इस दौरान घर के एक कमरे में संदिग्ध बैग मिला। संदिग्ध बैग में विस्फोटक होने का शक जताया जा रहा है। लिहाजा तुरंत एनएसजी को इस संबंध में खबर दे दी गई।
प्राप्त सूचना के मुताबिक एनएसजी की टीम (NSG Team) घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि तलाशी के दौरान एक बैग में सील बंद संदिग्ध सामान मिला है। फिलहाल तालाशी अभियान जारी है। खबर के मुताबिक जिस कमरे में बैग मिला है उसमे रहने वाले तीन – चार लड़के मौके से फरार हैं।
लावारिश बैग की सूचना पर हुई कार्रवाई
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सीमापुरी कस्बे (Seemapuri town) में एक लावारिश बैग होने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस वहां पहुंची और उसकी जांच शुरू कर दी। इस दौरान वहां काफी जमा हो गई, जिसे पुलिसबलों द्वारा निय़ंत्रित किया गया। पुलिस ने बताय कि फिलहाल बैग की तालाशी जारी है, इसके अंदर क्या है इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। जांच के बाद ही सारी बातें सामने आएगी।
पहले भी मिला था बम
इससे पहले इसी साल जनवरी माह में गाजीपुर फूल मंडी के गेट नंबर एक पर आईईडी बम मिला था। जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने निष्क्रिय कर दिया था। पुलिस को 14 जनवरी की सुबह10 बजे पीसीआर कॉल के जरिए संदिग्ध बैग होने की सूचना दी गई थी। सूचना के बाद वहां की पुलिस और स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंची थी। विस्फोटक होने के शक पर एनएसजी की टीम और बम डिस्पोजल दस्ते को बुलवाया गया। जांच में बैग में आईईडी बम मिला, जिसे बम डिस्पोजल दस्ते ने बाद में निष्क्रिय कर दिया था।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।