Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने संबोधित किया 'मन की बात' का 87वाँ संस्करण, किया बाबा शिवानंद का ज़िक्र
Maan ki Baat: पीएम मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम के 87वें संस्करण का आयोजन किया है।
Maan ki Baat: रविवार 27 मार्च को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रख्यात 'मन की बात' कार्यक्रम के 87वें संस्करण का आयोजन किया है। इस प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर पद्म श्री पुरस्कृत बाबा शिवानंद और भारत के निर्यात से लेकर देश के आर्थिक विकास पर अपनी राय साझा की। प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' कार्यक्रम की शुरुआत भारत के लोगों को उनकी महत्वपूर्ण उप्लब्धियन के लिए धन्यवाद देने के साथ की।
बाबा शिवानंद का ज़िक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमने पद्म श्री पुरस्कृत बाबा शिवानंद और योग के चलते कायम उनकी चुस्ती व फुर्ती को देखा। 126 वर्षीय बाबा शिवानंद और इस उम्र में उनका बेहतरीन स्वास्थ्य दोनों आज देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं।
इसी के साथ प्रधानमंत्री ने कहा कि हम आगामी 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाएंगे आज पूरे विश्व में हिंदू को लेकर भारतीय चिंतन चाहे वह हिंदू हो या आयुर्वेद, इसके प्रति विश्व स्तर पर लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है।
बीते वर्षों में बढ़ा भारत का निर्यात-प्रधानमंत्री
एक समय था जब भारत से निर्यात का आंकड़ा 100 अरब डॉलर तो कभी 150 अरब या 200 अरब डॉलर हुआ करता था लेकिन आज के समय में भारत का निर्यात बाज़ार 400 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।
भारत देश के कोने-कोने से नए उत्पाद विदेशों तक पहुंच रहे हैं। हैलाकांडी, असम से चमड़ा उत्पाद या उस्मानाबाद से हथकरघा उत्पाद, बीजापुर से फल और सब्जियां या चंदौली से काला चावल इन सभी का विदेशी निर्यात तेजी से बढ़ रहा है। इसके अलावा लद्दाख की खुबानी, तमिलनाडु के केले, हिमाचल के बाजरा जैसे कई फल और सब्जियां दुनिया भर में पहुंच रही हैं।
माधवपुर मेला का ज़िक्र
गुजरात स्तिथ माधवपुर में एक वैश्विक स्तर के मेले का आयोजन किया जाता है। पीएम मोदी ने मन की बात में इस विषय पर बोलते हुए कहा कि एक सप्ताह चलने वाले इस माधवपुर मेले में दुनियाभर के कलाकार शामिल होकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं।
यह मेला 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' मिसाल है। मेरा आपसे आग्रह है कि आप इस मेले के बारे में पढ़े और जानें।
बाबा साहेब अंबेडकर और महात्मा फुले ने समाज को पथ प्रदर्शित किया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने मन की बात के इस कार्यक्रम में महात्मा फुले और बाबा साहेब अंबेडकर की आगामी जयंती के अवसर को लेकर बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि आगमी 11 अप्रैल को महात्मा फुले की जयंती है, और महात्मा फुले ने अपने जीवनकाल में पत्नी सावित्री बाई फुले के साथ मिलकर कन्या शिक्षा और जल संकट जैसे कई मुद्दों पर काम किया।
साथ ही आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती के चलते पीएम मोदी ने भारत निर्माण में बाबा साहेब के योगदान का ज़िक्र किया।
नवरात्रि का त्योहार हमेशा से विशेष- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू हो रहे नवरात्रि त्योहार के बारे में बात की तथा साथ ही यह भी कहा कि अगले माह पवित्र रमजान के माह की भी शुरुआत हो रही है और यही भारत देश की खूबसूरती है, हमें मिलकर सभी त्योहार मनाने हैं।
बच्चों ने स्वच्छता अभियान को बनाया सफल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान भारत के स्वच्छता अभियान को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों ने हमारे स्वच्छता अभियान को सफल बनाया है और अब उन्हें आगे आना होगा और जल संरक्षण की दिशा में काम करने के लिए 'जल योद्धा' बनना होगा।"
इसी के साथ पीएम मोदी ने अपने गृह राज्य का ज़िक्र करते हुए कहा कि मैं ऐसे राज्य से आता हूं जहां पानी की कमी सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है लेकिन राज्य में लोगों ने बावड़ियों को पुनर्जीवित किया, जिसके चलते ना केवल जल संरक्षण में मदद मिली बल्कि भूजल का स्तर भी बढ़ा।