बस्ती: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, इलाके में फैली सनसनी
बस्ती जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
बस्ती: यूपी के बस्ती जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी है। गनेशपुर रोड के किनारे सागौन के बाग में लाश मिलने से आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रामीणों की माने तो मृतक युवक के आँख व सिर पर चोट लगी है। मृतक की पहचान सुखराम निवासी डेरवा गनेशपुर के रुप में हुई है। वहीं दूसरी ओर वाल्टरगंज पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
बताया जा रहा है कि मृतक अपने मामा के घर रहता था और दिव्यांग भी था। इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।