Jalaun Crime News: दो बीघा जमीन के नाम पर हड़प ली पूरी प्रोपर्टी, पुलिस ने शातिर गिरोह का किया परदा फास

Jalaun Crime News: एएसपी जालौन राकेश सिंह के मुताबिक युवक से 2 बीघे जमीन के नाम पर 2 लाख रुपये देकर शराब पिलाकर पूरी प्रॉपर्टी का अग्रीमेंट करा लिया था।

Report :  Afsar Haq
Published By :  Ashiki
Update:2021-06-21 21:35 IST

गिरफ्तार पुलिस (Photo - Social Media)

जालौन: सरकार जमीन से जुड़े मामलों को पारदर्शी बनाने के लिए लाख प्रयास कर रही है, लेकिन जालौन में जमीन हथियाने के लिए अपराधियों ने रजिस्ट्री आफिस के कर्मचारियों की मिली भगत से एक षड्यंत्र को अंजाम दे डाला। जमीन से जुड़े न जाने कितने ऐसे मामले सुने व जाने होगें, जिससे यह साफ तौर पर पता चला है कि यहां दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर जमीन को धोखाधड़ी से जमीन हथियाने का काम किया जा रहा है।

बता दें कि पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के गढर गांव का है। जहाँ एक महिला ने बीती 10 जून को अपने पति के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की जांच के दौरान एक पूरी फिल्मी कहानी निकलकर सामने आई है। एएसपी जालौन राकेश सिंह ने बताया कि एक जमीन हथियाने वाली एक गैंग है। जो समाज के कमजोर वर्ग को अपना निशाना बनाते है जिन्होंने 2 बीघे जमीन के नाम पर 2 लाख रुपये देकर शराब पिलाकर पूरी प्रॉपर्टी का अग्रीमेंट करा लिया था।


इस मामले में पुलिस ने 8 लाख 20 हजार रुपये, जेवर व एक वैगनआर कार बरामद करते हुए 2 अभियुक्तों को हिरासत में लिया है। ये गरीब व कमजोर लोगों का फायदा उठाकर उनकी जमीनें लिखवा लेते है, इसमें रजिस्ट्री ऑफिस के कुछ कर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध है, जिसकी भी जांच की जा रही है। इसमें 35 लाख रुपये का फर्जी बैनामा भी सामने आया है। जो बैनामा कभी हुआ ही नहीं और जो चेक बैनामे में लगाई गई थी वो भी पूर्णतया फर्जी है। इस गैंग के कुछ और सदस्यों की धरपकड़ के लिए जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News